बीएचयू में एकेडमिक काउंसिल की बैठक शुक्रवार को,सेमेस्टर परीक्षाओं पर होगी चर्चा

वाराणसी, जनमुख न्यूज। बीएचयू में एकेडमिक काउंसिल की बैठक शुक्रवार को होने वाली है। जिसमें परीक्षाओं को लेकर अहम निर्णय लिया जाएगा इसके अलावा कई महत्वपूर्ण कोर्स को भी मंजूरी मिलने वाली है। जानकारी के अनुसार,बीएचयू में परीक्षा के दिनों को घटाया जाएगा। अब सेमेस्टर एग्जाम देने में पूरा महीना नहीं बीतेगा। १०-१५ दिन के भीतर ही परीक्षाएं पूरी करा लीं जाएंगी। पहली बार बीएचयू की किसी एकेडमिक काउंसिल में ये प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके साथ ही चार संबंद्ध कॉलेजों में शुरू होने वाले १८ कोर्स पर भी अंतिम मुहर लगेगी। पिछली एकेडमिक काउंसिल में कॉलेजों के नए कोर्स के प्रस्ताव को रखा गया गया था। हिंदू अध्ययन में पीएचडी कोर्स को भी अंतिम मंजूरी मिलेगी। इसे इस बार की पीएचडी बुलेटिन में भी शामिल किया जा सकता है। पीजी कोर्स की फीस में बदलावों को भी अनुमति दी जाएगी। दूसरी ओर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के कार्यकाल की ये अंतिम एकेडमिक काउंसिल होगी। ६ जनवरी को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। बीएचयू के परीक्षा नियंता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बीएचयू की परीक्षाओं की अवधि को नई शिक्षा नीति के अनुसार बदला जाएगा। कम से कम दिनों में परीक्षाएं पूरी करार्इं जाएंगी। अभी तक पूरा महीना परीक्षा में ही बीत जाता है। इससे छात्रों का काफी समय नुकसान होता है। लंबी अवधि की परीक्षाओं से लंबे समय तक छात्र और छात्रा मानसिक दबाव की पीड़ा झेलते हैं। नए बदलावों में परीक्षा के दिन १० से १५ दिन ही रह जाएंगे। इसके अलावा परीक्षा सुधार में पास और फेल के नियमों को भी बदलेंगे। बाकी व्यवस्थाएं पहले जैसी ही चलेंगी।

