33वीं दो दिवसीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 4 जनवरी से

वाराणसी, जनमुख न्यूज। वाराणसी के उदय प्रताप कालेज के मैदान में ४ जनवरी से दो दिवसीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में ३० साल से १०० साल तक के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। जिसमें अभी तक ३०० खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। ३३वीं मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण ९० साल के स्प्रिंटर होंगे। इस संबंध में इस कार्यक्रम की ऑर्गनाइजर्स कमेटी के चेयरमैन इंटरनेशनल मास्टर्स एथलीट डॉ विनय सिंह ने बताया उदय प्रताप कालेज में यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में ३० साल से लेकर ९० साल से ऊपर तक के लोग पार्टिसिपेट कर सकते हैं। मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के सीक्रेटरी दिनेश जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रेस, कूद और जंप के इवेंट होंगे। इसमें कई खिलाड़ी वाराणसी के ही हैं। जो पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें वाराणसी के ९० साल से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी तिलकराज कपूर हिस्सा लेंगे। इसके अलावा ६० खिलाड़ी हमारे इंटरनेशनल हिस्सा ले रहे हैं।

