मौत के मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान, BJP नेता समेत चार गिरफ्तार, लाखों का चायनीज मांझा बरामद

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। गुरुवार को पुलिस ने जानलेवा चायनीज मांझे के खिलाफ पूरे शहर में अभियान चलाया। इस दौरान लाखों के मांझे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि चौक थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर छत्तातले गली दालमंडी स्थित एक मकान के ऊपर स्टोर रुम में रखे कुल 545.5 कि.ग्रा. जानलेवा प्रतिबन्धित चाइनीज माँझा के साथ पतंग कारोबारी आरिफ अहमद पुत्र हफीज अहमद निवासी Ck 43/58 गोविन्दपुरा, थाना चौक जनपद वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को समय करीब बजे गिरफ्तार किया गया। बरामद मांझे का मूल्य 5.5 लाख बताया गया है। चाइनीज मांझा की खेप बुधवार रात ही उतरी थी, जिसे रविवार तक बाजार में खपाने की तैयारी थी।

उधर सारनाथ पुलिस ने सरायमोहना के सलारपुर बाजार से चाइनीज मांझा बेचते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लगभग तीस किलो चाइनीज मांझा बरामद कर लिया। मांझा की सप्लाई करने वाला बीजेपी का निवर्तमान बूथ प्रभारी भी है, जो साथियों के साथ कारोबार करता है। पकड़े गए लोगों में सलारपुर निवासी दिलीप गुप्ता (24), गोलू गुप्ता (23) व बीजेपी बूथ प्रभारी जितेंद्र मौर्या (30) शामिल हैं। पंचकोशी चौराहे के पास एक दुकान में तीन किलो चाइनीज मांझा पकड़ लिया। हालांकि, दुकानदार को पुलिस नहीं पकड़ सकी।
दो दिन पूर्व ही जानलेवा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से कट कर एक युवक की मौत हो गई थी जिसे लोगों में आक्रोश है। इस मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं ने भी प्रशासन से प्रतिबंधित मांझे की बिक्री सख्ती से रोकने की मांग की थी।

