काशी में पकड़ा गया करोड़ों का जानलेवा मांझा, चार गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। जानलेवा प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के चलते लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए वाराणसी पुलिस द्वारा जिले में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सिगरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 150 कुंतल चाइनीज मांझा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ है। यह वाराणसी में चाइनीज मांझा की अभी तक सबसे बरामद है। इसके अलावा पुलिस ने सारनाथ, रामनगर, मंडुआडीह एवं चौक क्षेत्रों में भी छापेमारी कर मांझा बरामद किया है।
वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी की टीम द्वारा 15000 किलोग्राम चाइनीज मांझा को लल्लापुरा एवं विद्यापीठ पुलिस चौकी अंतर्गत गोदाम से बरामद किया गया है। यह मांझा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। गिरफ्तार अभियुक्तों में जितेन्द्र कुशवाहा (31) वर्ष, कुंदन कुशवाहा (23) निवासी हरिनगर कालोनी चंदुआ छित्तुपुर एवं मो0 आजम (28) तथा मो0 अफजल (33) निवासी माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी को गिरफ्तार किया गया।
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि शहर में लगातार चाइनीस मांझे से लगातार हो रही घटनाओं के बाद इसके खिलाफ अभियान चलाया गया। नगर निगम पुलिस चौकी के हरिनगर कालोनी के जितेन्द्र कुशवाहा व कुंदन कुशवाहा के घर पर बने नीचे गोदाम से लगभग 20 कुण्टल बरामद हुआ। अभियुक्तों के निशानदेही पर अभियुक्तगण मो0 आजम व मो0 अफजल के घर माताकुण्ड लल्लापुरा से लगभग-130 कुण्टल प्रतिबंधित माँझा लगभग कुल-15000 किग्रा बरामद किया गया।

