भीषण शीतलहरी में भी नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था न किए जाने के विरोध सपाईयों ने किया अनूठा प्रदर्शन

वाराणसी, जनमुख न्यूज। सपा नेता आयुष्मान चन्द्रवँशी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने आज मछोदरी तिराहे पर अनोखे अंदाज में शहर में किसी चौराहे व तिराहे या गलियों में सही तरीके से आलाव न जलाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान थाली, चमच, कटोरी पिट कर सोये हुए नगर निगम को जगाने की कोशिश की गयी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की कि हर चौराहे, तिराहे और गलियों में व्यवस्थित ढंग से अलाव की व्यवस्था की जाए। जिससे आम लोगों के साथ-साथ जीव-जंतुओं को राहत मिल सके। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से आयुषमान चन्द्रवँशी, रमाकांत जयसवाल, सनी राय, रोशन मिश्रा, रवि यादव, कल्लू, राजा बाब, जाहिर अली, अज़हर अली, चन्दन राय, प्रखर अग्रवाल, आलोक यादव, चन्दन राय, शलोक पांडेय, आदि लोग शामिल थे।

