अग्रवाल महासभा के फैमिली फनफेस्ट मेले में वोकल फॉर लोकल उत्पादों के खरीदारों की रही भीड़

वाराणसी, जनमुख न्यूज। अग्रवाल महासभा चैरिटेबल ट्रस्ट के महिला समिति द्वारा दो दिवसीय नववर्ष फैमिली फनफेस्टा-२ मेले में शनिवार को नाटी ईमली स्थित गणेश मंडपम लॉन खरीदारों की भीड़ रही।
मेले का उद्धघाटन मुख्य अतिथि पूर्वांचल निर्यातक संघ के अध्यक्ष, भाजपा महामंत्री नवीन कपूर, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर नीलम मित्तल पूर्व डीन डेंटल फैकल्टी बीएचयू, श्रीकांशी अग्रवाल समाज के सभापति संतोष कुमार अग्रवाल, ट्रस्ट अध्यक्ष प्रद्युम्न अग्रवाल ने महाराज श्रीअग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की मातृशक्ति को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के कड़ी में इस तरह का आयोजन से महिलाओं की स्किल को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है और उनके स्वयंरोजगार सृजन करने के मनोबल में वृद्धि होती है। मेले में पहले दिन बनारस, प्रयागराज, मऊ सहित अन्य जिलों के महिला उद्यमियों द्वारा हस्त निर्मित परिधान,शूट, बेडशीट दुपट्टा, पूजा के सामान, ब्रांडेड सोने एवं हीरे के आइटम सहित सस्ते आकर्षक लुभावने ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, बनारसी काशी कल्चर, छात्राओं द्वारा बनाई गयी पेंटिंग, फ्लावर डेकोरेशन, घरेलू सजावटी सामान सहित पीएम हर घर सूर्य योजना के साथ चाट गुलगप्पे एवं विभिन्न प्रकार के बनारसी व्यंजनों सहित लगभग ५० से अधिक स्टाल लगाए गए थे। हर स्टाल पर महिला ख़रीद दारों की भीड़ रही। रविवार को शाम ६ बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नववर्ष म्यूजिकल नाईट का आयोजन है ।
कार्यक्रम में स्वागत महिला समिति की संयोजक शालिनी अग्रवाल संचालन दीपक अग्रवाल ‘लायन’, संयोजन अर्चना अग्रवाल,सोनी अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, एकता अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उपसभापति नीरज अग्रवाल ‘आरके मार्बल’, आमोद अग्रवाल, सलिल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल एवं कार्यक्रम के संयोजक अरविन्द सिकारिया,अतुल अग्रवाल, सुयश अग्रवाल, मोहन अग्रवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

