प्रशांत किशोर ने BPSC छात्रों के मुद्दे पर मांगा राहुल और तेजस्वी का समर्थन

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। BPSC छात्रों की मांगों को लेकर बिहार के गांधी मैदान में चार दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से अपील की है कि वे भी इस आंदोलन में शामिल होकर युवाओं का साथ दें। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की नहीं, बल्कि बिहार की पूरी व्यवस्था को सुधारने के लिए है।
अनशन स्थल पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने साफ शब्दों में कहा कि उनका यह मंच किसी दल का नहीं है। यह मंच युवाओं का है। उन्होंने आह्वान किया कि तेजस्वी यादव, राहुल गांधी या कोई अन्य नेता इस आंदोलन में युवाओं के लिए आगे आएं। वे उनके पीछे खड़े रहकर इस संघर्ष का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि आपस की राजनीति चलती रहेगी लेकिन आज छात्रों की बात साथ आइए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ाएं और बिहार की व्यवस्था में सुधार लाएं। किशोर ने यह भी कहा कि अगर प्रशासन उन्हें गिरफ्तार भी कर लेता है, तो सत्याग्रह जारी रहेगा।
प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि अब यह आंदोलन 51 सदस्यीय युवा सत्याग्रह समिति द्वारा आगे बढ़ाया जाएगा। यह समिति बिहार की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समिति के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि यह संघर्ष युवाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे भी इस आंदोलन का हिस्सा बनें और बिहार को बेहतर बनाने में योगदान दें।

