प्रशांत किशोर को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

पटना, जनमुख न्यूज। बीपीएससी परीक्षा फिर से कराए जाने की मांग को लेकर चार दिनों से अनशन पर बैठे जनसुराज पाटी के नेता प्रशांत किशोर को आज पुलिस ने गांधी मैदान से समर्थकों के साथ अरेस्ट कर लिया। हालांकि बाद किशोर को सिविल कोर्ट से जमानत मिल गई।
इस बीच यह भी आरोप लगातार लगाया जा रहा है कि अनशन स्थल से उठाने के दौरान पुलिस ने उन्हें थप्पड़ मारा और एक समर्थक ने अधिकारियों पर उनका चश्मा फेंकने का आरोप लगाया। घटना से संबंधित वीडियो भी ऑनलाइन प्रसारित हुए हैं। इससे पहले पटना डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने प्रशांत किशोर को लेकर बड़ा बयान दिया था।
चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि गांधी मैदान के प्रतिबंधित क्षेत्र में गांधी प्रतिमा के सामने कुछ लोग अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से विरोध प्रदर्शन करने के आरोप में गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि बार-बार अनुरोध करने और पर्याप्त समय देने के बाद भी जगह खाली नहीं की गई बल्कि वे प्रतिबंधित क्षेत्र से नहीं हटे।
पटना डीएम ने बताया कि आज प्रशांत किशोर के साथ ४३ लोगों को हिरासत में लिया गया। १५ वाहन जब्त किये गये हैं। पहचान के बाद पता चला कि वहां ४३ में से ३० लोग छात्र नहीं थे। उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ छात्र होने का दावा कर रहे हैं, हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

