नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट, ८ जवानों समेत ९ की मौत

प्रतिकात्मक तस्वीर
बीजापुर, जनमुख न्यूज। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सिलियों ने हमला किया है. इस हमले में ८ जवानों समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं। एक वाहन में डीआरजी जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया
आईजी बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि, बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। सोमवार को करीब सवा २ बजे गांव अंबेली के पास नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है।
वहीं अबूझमाड़ के जंगल में शनिवार देर रात मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे। वहीं, जवानों ने एक महिला नक्सली समेत ५ माओवादियों को भी मार गिराया था।
३ दिन पहले ही गरियाबंद जिले के नक्सल प्रभावित सोरनामाल जंगल में सुरक्षाबलों ने ३ नक्सलियों को मार गिराया था।

