सीएम योगी के गृह जनपद में बड़ी वारदात, शोहदे ने मैजिक से कुचलकर की युवती की हत्या

गोरखपुर, जनमुख न्यूज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में रविवार को उस समय बड़ी वारदात सामने आयी जब छेड़खानी का विरोध करने पर युवती की मैजिक गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गयी। चौरीचौरा क्षेत्र के भटगावां पंचायत भवन के सामने मैजिक चालक ने जानबूझ कर परीक्षा देने जा रही दो चचेरी बहनों को ठोकर मार दी थी इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मैजिक चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया।
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने छेड़खानी का विरोध करने पर मैजिक से कुचलकर युवती की हत्या की थी। युवती की हत्या से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को अपराह्न शव रखकर गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे दो घंटे जाम कर दिया। इस दौरान परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने मांग की कि आरोपियों का एनकाउंटर कर उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।
जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान परिवार ने मांग की कि जिस तरह युवती को मारा गया है, उसी तरह आरोपियों को भी सजा दी जाए। आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए। जिसपर अधिकारियों ने परिवार को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। और शाम को माड़ापार घाट पर युवती के पिता ने शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस में दी गयी रिपार्ट के अनुसार चौरीचौरा इलाके के एक गांव की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा चचेरी बहन के साथ रविवार को सुबह १०:४० बजे जगदीशपुर स्थित कॉलेज में परीक्षा देने जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में छेड़छाड़ का विरोध करने पर कैथवलियां गांव के गुलजार और सलमान ने मैजिक से दोनों छात्राओं को कुचल दिया। इसमें युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी चचेरी बहन घायल हो गई। युवती के चाचा की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने गुलजार अली उर्फ रहमान को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। सोमवार शाम दूसरे आरोपी सलमान को भी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। छात्रा के शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पीछे से पीठ पर गाड़ी चढ़ने की वजह से सिर फट गया था। सीने की हड्डियां टूट गई थीं। इससे उसकी मौत हुई। पैर में भी खरोंच के निशान थे।
सोमवार को मेडिकल कॉलेज में बेटी के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे पिता का दर्द छलक उठा। उन्होंने कहा कि मजदूरी की, लेकिन कभी अपने छह बच्चों को कोई कमी नहीं होने दी। बड़ी बेटी को बीटीसी, दूसरी को बीएड कराया। बेटा बीए कर चुका है। एक बेटा पढ़ाई करके काम कर रहा है। वह खुद कूड़ा उठाने का काम करते हैं, उनके बच्चों को यह काम न करना पड़े, इसलिए उन्हें अच्छी शिक्षा दिला रहे थे।
एक सप्ताह से दोनों शोहदे पीछे पड़े थे। कभी कार तो कभी बाइक से पीछे आते थे। बार-बार मोबाइल नंबर देकर बात करने का दबाव बनाते थे। रविवार को घर से बहन साथ में परीक्षा देने निकली। घर से आधा किमी दूर जाने पर रास्ते में मैजिक गाड़ी लेकर दोनों आरोपी खड़े थे। उधर से गुजरे तो बात करने की कोशिश की, विरोध करने पर वे आगे बढ़ गए। आगे फिर गाड़ी लगाकर इंतजार करने लगे। जैसे ही वहां से गुजरे, वे गाड़ी पीछे से चढ़ा दिए। छात्रा के परिजनों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद आरोपियों के घरवाले धमकी दे रहे हैं। घटना से दुखी ग्रामीण आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं।
रविवार को हुई घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। इसमें दिख रहा है कि मैजिक आगे आकर रुक रही है। छात्राएं आगे बढ़ रही हैं, तभी झटके से मैजिक को आगे बढ़ाकर आरोपी, छात्राओं को कुचलते हुए तेज रफ्तार में आगे निकल गए। सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि गुलजार गाड़ी लाकर सड़क पर रोक रहा है। जैसे ही छात्राएं करीब आई, स्टेयरिंग से गुलजार को हटाकर सलमान आ गया। बताया जा रहा है कि सलमान ने ही गाड़ी से छात्रा को रौंदा है। बगल के गांव में रहने वाले दोनों आरोपी मनबढ़ हैं।
घटना की सूचना पर सोमवार को चौरीचौरा विधायक सरवन निषाद गांव जाकर छात्रा के परिजनों से मिले। इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है। आश्वासन दिया कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घर पर बुलडोजर भी चलेगा। बेटियों को न्याय मिलेगा।

