जा तेरे पे जितने दिन रखना है रख ले डेड बॉडी…, सीओ की धमकी का वीडियो वायरल

लखीमपुर खीरी, जनमुख न्यूज। उत्त्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद लोगों के हंगामें के चलते मृतक के परिजनों को सांत्वना देने और समझाने पहुंचे धौरहरा सीओ पी. पी. सिंह परिवार को धमकाते नजर आए हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि निघासन थाना क्षेत्र के हुलासी पुरवा गांव का रहने वाला रामचंद्र घर में जलाने के लिए लड़की लेने जंगल गया था। तभी पुलिस ने वहां दबिश देकर शराब बनाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान रामचंद्र नाम के आरोपी की थाने ले जाते समय हालत बिगड़ गई थी। ऐसे में पुलिस ने आरोपी को सीएचसी पर भर्ती करवा दिया और बाकी तीन आरोपियों को लेकर थाने आ गई। मगर सीएचसी में आरोपी की मौत हो गई।
रामचंद्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजन निघासन सीएचसी पहुंच गए। परिजनों के सामने मामला आया तो वह हंगामा करने लगे. मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए और उन्होंने महिलाओं और परिजनों को खदेड़ना शुरू कर दिया। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनसे जबरन शव छीन लिया। शव लौटाने को लेकर परिजनों की पुलिस से नोक-झोंक हुई। गुस्साए ग्रामीणों ने मंगलवार दोपहर निघासन हाईवे जाम कर दिया। जिसके बाद रास्ता खुलवाने के लिए अफसरों ने ग्रामीणों पर लाठी चार्ज कर दिया। बाद में मृतक के घर परिजनों को समझाने पहुंचे सीओ धौरहरा ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जितने दिन शव रखना है रखो, लेकिन कोई पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं होगा और न ही कोई मांग पूरी होगी। उन्होंने आगे कहा कि हम जा रहे हैं यहां से, तुझे जो करना है कर ले। तीन दिन नहीं, चार दिन, पांच दिन जितने दिन रखना है रखो।
सपा मुखिया ने शेयर किया सीओ का वीडियो
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार सुबह एक्स पर सीओ का वीडियो पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा- भाजपा हृदयहीन पार्टी है। सपा प्रमुख द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सीओ धौरहरा पीपी सिंह मृतक के परिजनों को धमकाते नजर आ रहे हैं। पीपी सिंह ने कहा कि चाहे जितने दिन शव रखना है रखो, लेकिन कोई मांग पूरी नहीं होगी।
इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम का कहना है कि कि चार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही थी. रामचंद्र उर्फ लालता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज था और वह गायब था। प्राप्त सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त रामचंद्र उर्फ लालता भागने लगा. मगर इस दौरान वह गिर गया और बेहोश हो गया. उसे फौरन सीएचसी ले जाया गया। मगर वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

