काशी के मुस्लिम बहुल इलाके मेंं खुला ४० साल से बंद पड़ा मंदिर, मंदिर मेंं मिले…

मंदिर के अंदर मिला शिवलिंग
वाराणसी जनमुख न्यूज। काशी के मुस्लिम बहुल मदनपुरा इलाके में बुधवार को १५० साल पुराना ४० साल से बंद पड़े मंदिर प्रशासन ने खुलवा दिया है।
एक हिन्दू वादी संगठन ने दिसंबर में इस मंदिर को खोल कर पूजा पाठ करने की मांग की थी। जिसके प्रशासन ने जांच पड़ताल के बाद पैâसला लेने की बात कही थी। प्रशासन ने इस पूरे मामले की जांच के बाद आज मंदिर खोलने का निर्णय लिया।
आज सुबह फोर्स के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंचे मंदिर के दरवाजे को कटर से काटा गया। तो लम्बे समय से बंद होने के कारण मंदिर के गर्भगृह में मिट्टी जमी हुई मिली। मंदिर के अंदर ३ खंडित शिवलिंग भी मिले। मंदिर खुलने की सूचना पर पहुंची महिलाओं ने गंगा जल से शिवलिंग के साथ मंदिर की धुलाई की।
वहीं मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कहा मंदिर खुलने से हमें कोई दिक्कत नहीं है बस शांति बनी रहे।
सनातन धर्म के अजय शर्मा ने बताया कि अभी खरमास चल रहा है। १४ जनवरी के बाद हम इस मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। अभी इस मंदिर को साफ कराया जा रहा है। नगर निगम की टीम साफ कर रही है।
ँएडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि मौके पर किसी का विरोध नहीं है। २ फीट मिट्टी जमी हुई है उसको साफ कराया जा रहा है। उसके बाद हम बताएंगे कि अंदर क्या मिला है। फिलहाल कैसे पूजा पाठ होगी उसको लेकर भी हम निर्णय लेंगे।
मंदिर खुलने के दौरान मुस्लिम क्षेत्र होने के कारण मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी तो वहीं खुद एडीएम सिटी और डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एडीसीपी सरवण टी सहित कई एसीपी और अधिकारी मौजूद रहे।

मंदिर की साफ- सफाई करने नगर निगम के कर्मचारी
बीते १५ दिसम्बर का को सनातन रक्षक दल ने एक बन्द मंदिर को मिलने का दावा किया था जिसके बाद से लॉ एन्ड आर्डर को मेनटेन करने के लिए तत्काल मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
जिला प्रशासन की मौजदूगी में मन्दिर का कपाट खुलने के बाद मुस्लिम लोगो ने भी उहापोह की स्तिथि बनी हुई थी सैकड़ो सालो से बंद मंदिर के अन्दर क्या मिला यह मुसलमान समाज के लोग भी जानने को बेताब दिखे।

