जब एअरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला मगरमच्छ का कटा सिर, मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। दिल्ली एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक बैग से एक मगरमच्छ का कटा हुआ सिर बरामद किया। यह घटना इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल ३ पर हुई जहां अधिकारियों को शख्स की संदिग्ध हरकतों के कारण उस पर शक हुआ और फिर जांच में जो सामने आया उससे हड़कंप मच गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बैग के मालिक कनाडाई नागरिक को हिरासत में लिया।
वहीं अधिकारियों ने बताया कि यह शख्स थाईलैंड से लौट रहा था। जब उसकी जांच की गई तो उसके बैग में मगरमच्छ का कटा हुआ सिर मिला जिससे सभी अधिकारी हैरान रह गए। पूछताछ करने पर शख्स ने बताया कि उसने थाईलैंड की यात्रा के दौरान यह सिर खरीदा था और उसे अपने सामान में छिपाकर लाया था। हालांकि उसने यह भी कहा कि उसने खुद मगरमच्छ का शिकार नहीं किया और न ही जानवर को मारा बल्कि वह सिर थाईलैंड में खरीदने के बाद लाया था।
भारत में वन्यजीवों के अंगों के साथ यात्रा करने के लिए खास अनुमति की आवश्यकता होती है जो इस शख्स के पास नहीं थी। इसके बाद अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और मगरमच्छ के सिर की जांच की। वन विभाग ने पुष्टि की कि यह असल में मगरमच्छ का सिर था। इसके बाद शख्स को हिरासत में लिया गया और उसकी जांच की जा रही है।

वहीं वन विभाग ने कहा कि मगरमच्छ के सिर को उनके कब्जे में ले लिया गया है और जांच की जा रही है कि यह किस प्रजाति का मगरमच्छ है। इसके अलावा वन्यजीवों के अंगों के साथ यात्रा करने के लिए सही दस्तावेज़ और परमिट की आवश्यकता होती है जो इस व्यक्ति के पास नहीं थे।

