जब बैंककर्मियों ने ही की धोखाधड़ी, निकाल लिए ग्राहकों के करोड़ों रुपए

इंदौर, जनमुख न्यूज। रक्षक ही जब भक्षक हो जाए तो कोई भी सिस्टम सुरक्षित नहीं रह सकता। लोग चोरी-डवैâती के डर से बैंक में पैसे और लॉकर में सामान सुरक्षित होने की उम्मीद से रखते हैं और इस सिस्टम की सुरक्षा की जिम्मेदारी बैंककर्मियों पर होती है। लेकिन इंदौर में चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां बैंकिग सिस्टम की सुविधा का दुरुपयोग कर, लोगों के साथ करोड़ों रुपये के बैंकिंग प्रâॉड करने वाले बैंक कर्मचारियों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह ने इंदौर सहित पंजाब, गुजरात, तेलंगाना के करीब ०१ दर्जन व्यापारियों के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। ICICI बैंक के कर्मचारियों को पुलिस थाना विजय नगर ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ICICI बैंक विनवे वल्ड ऑफिस विजयनगर में आरोपी नौकरी करते थे। वहीं से उन्होंने इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। ICICI के एक कर्मचारी ने खुद पासवर्ड बदल लिए और एक दर्जन खातों से आनलाइन शॉपिंग कर लाखों रुपये कीमत के एप्पल-१६ प्रोमेक्स, सैमसंग एस-२४ अल्ट्रा जैसे मोबाइल फोन और गोल्ड खरीदे।
मास्टर माइंड आरोपी कमल है और उसका बैंक सहकर्मी अभिषेक इस घोटाले के लिए आंध्रप्रदेश से फर्जी सिमकार्ड लाया था। सिमकार्ड देने वाला पाइंट ऑफ सेल का कर्मचारी भी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने बताया आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना में प्रयुक्त सिमकार्ड आंध्रप्रदेश से लिए ताकि लोकेशन आंध्रा की आए। इसके लिए फ्लाइट से साथी लवदीप को वापस आंध्रप्रदेश भेजा। लवदीप ने आंध्रप्रदेश में जाकर फिर से सिमकार्ड नष्ट किए।
आईसीआईसीआई बैंक विनवे वल्ड इंदौर द्वारा थाना विजयनगर में शिकायत की गई थी। शिकायत में बताया गया कि बैंक के दर्जन भर करंट अकाउंट खातों से बिना ओ.टी.पी. /पासवर्ड बताए आनलाइन बैंकिग के माध्यम से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। इस पर थाना विजयनगर पर अप. क्र. ८५१/२४ धोखाधड़ी की धाराओं में पंजीबद्द कर जांच में लिया गया। पुलिस उपायुक्त जोन २ अभिनय विश्वकर्मा और अति. पुलिस उपायुक्त जोन २ अमरेंद्र सिंह, एसीपी विजयनगर आदित्य पटले (आईपीएस) द्वारा थाना प्रभारी विजयनगर चंद्रकांत पटेल को शीघ्र प्रकरण की जांच करने के आदेश दिए गए।
थाना प्रभारी विजयनगर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और घटना में संलिप्त घ्ण्घ्ण्घ् बैंक कर्मचारी कमल कुमावत, अभिषेक मालवीय, स्टेनली जैकब व उनके साथी लवदीप सिंह को दिनांक ०८/०१/२०२४ की रात्रि में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से करीब २० लाख रुपये कीमत के महंगे एप्पल १६ प्रोमैक्स, सैमसंग एस २४ अल्ट्रा, जेड फ्लिप ६, स्मार्ट वाचेज, गैमिग प्लेस्टेशन आदि जप्त किए गए हैं। सभी खाता धारकों की करीब ५२ लाख रुपये की धनराशी भी वापस कराई गई है। तीनों आरोपियों ने तनिष्क एप से ई गोल्ड भी खरीदा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी कमल कुमावत ICICI विनवे वल्ड ऑफिस विजयनगर में रिलेशनशिप मैनेजर के पद पर कार्य करता था। विभिन्न शहरों से कस्टमर के कॉल आने पर उनकी समस्याओं का निवारण करने का कार्य आरोपी कमल के पास था। काम के लिए आरोपी कमल को ICICI बैंक के आई. व्यू सॉफ्टवेयर में कस्टमर्स के खातों के ट्रांजेक्शन्स के ओ.टी.पी. जाते दिखाई दिए तब आरोपी के मन में लालच आ गया और कुछ दिन बाद ICICI विनवे वल्ड ऑफिस में कार्य के दौरान आरोपी कमल कुमावत ने एक करंट अकाउंट में अच्छा बैलेंस देखकर ICICI बैंक के आई. व्यू सॉफ्टवेयर में से कस्टमर का यूजर आई.डी. देखकर अपने मोबाइल फोन में ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिग साइट खोलकर यूजर आई.डी. डालकर फोरगेट पासवर्ड किया गया। इसके बाद बैंकिग सर्वर से पासवर्ड रिसेट के लिए ओ.टी.पी. कस्टमर को भेजा गया जो आरोपी कमल कुमावत को बैंक के आई. व्यू सॉफ्टवेयर में दिखाई दिया, उक्त ओ.टी.पी. से अपराध कर लिया गया।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *