दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने युवाओं से किया बड़ा वादा, मिलेंगे हर महीने 8 हजार 500 रुपए

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज युवाओं के लिए एक बड़ा वादा किया है। जिसके तहत चुनाव जीतने के बाद पार्टी युवाओं को हर महीने ₹8500 देगी। आज युवा दिवस के अवसर पर युवा उड़ान योजना के नाम से कांग्रेस ने दिल्ली के मतदाताओं के लिए अपनी तीसरी गारंटी लोगों के सामने रखी।
इस योजना के तहत कांग्रेस ने दिल्ली के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह की देने की बात कही है। इस योजना में युवाओं को हर महीने 8500 रुपये मिलेंगे और एक साल की अप्रेंटिसशिप प्रदान की जाएगी।
इस योजना की घोषणा करते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि आज महान विचारक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है जो युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे। दिल्ली में युवाओं के भविष्य पर राज्य और केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दिल्ली में इतिहास गवाह है कि यहां जब-जब कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब यहां के विकास को पूरे देश में लोग अग्रिम मानते आए हैं। दिल्ली में जिस जिम्मेदारी से हम वादा करेंगे उसी जिम्मेदारी के साथ उसे पूरा भी करेंगे और जनता इस बात को जानती है।

