मौत का नजारा देख कर जब दहल गए लोग, पत्नी से झगड़े के बाद खुद को लगाई आग

बरेली, जनमुख न्यूज। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार जब आग की लपटों के साथ एक युवक इधर-उधर भाग रहा था तो दृश्य देख कर लोग दहल गए। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन तब तक युवक गंभीर रुप से झुलस गया था। और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। बताया जाता है कि सकलैन नगर का सलीम उम्र करीब ४० वर्ष पुत्र शहाबुद्दीन कैंट क्षेत्र के मुस्तफानगर सैदपुर खजुरिया में किराये के मकान में पत्नी के साथ रहता था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था। उसकी पत्नी नाजमीन घरों में झाड़ू-पोछा का काम करती है। बताया जा रहा है कि सलीम शराब पीने का आदी था। जिसके चलते दंपती में आए दिन झगड़ा होता था।

रविवार रात उसका पत्नी से फिर झगड़ा हो गया। इसके बाद सलीम ने खुद को आग लगा ली और घर से बाहर निकलकर गली में दौड़ा। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस चुका था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

