ये है पेरिस जैसी दिल्ली, राहुल गाँधी ने केजरीवाल पर किया तंज

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अभियान को गति देने के साथ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमले तेज कर दिए हैं।
सोमवार को सीलमपुर में चुनावी रैली के बाद आज राहुल गाँधी रिठाला विधानसभा के दौरे पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बदहाल नालों का दौरा किया और मीडिया के सामने व्यंग्य किया कि ‘दिल्ली देखो, यह चमकती हुई दिल्ली है। पेरिस जैसी दिल्ली है’। सब जगह यही हाल है। बाद में रिठाला विधानसभा के लोगों के साथ राहुल गाँधी ने खिचड़ी भी खाई और लोगों की समस्याएं भी सुनी।

