सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति मंधाना

राजकोट, जनमुख न्यूज। भारतीय महिला टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने सबसे तेज शतक लगाकर भारत की ही हरमनप्रीत को तेज शतक के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में मंधाना ने महज ७० गेंदों पर शतक लगाया जो भारत के लिए महिला क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे तेज शतक है। मंधाना ने इस मामले में हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा जिन्होंने पिछले साल दक्षिण अप्रâीका के खिलाफ ८७ गेंदों पर शतक जमाया था।
मंधाना शतक लगाने के बाद भी मंधाना नहीं रुकीं, और ८० गेंदों पर १२ चौकों और सात छक्कों की मदद से १३५ रन बनाकर आउट हुर्इं। इसके साथ ही मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए २३३ रनों की साझेदारी का अंत हो गया। मंधाना ने तेज तर्रार पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचा दिया।
भारतीय महिला टीम आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में भी दमदार शुरुआत करने में सफल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को मंधाना और रावल ने मजबूत शुरुआत दिलाई और २४ ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर २०० के पार पहुंचा दिया था। मंधाना ने इस दौरान आक्रामक बल्लेबाजी की और लगातार बड़े शॉट खेलती रहीं, जबकि दूसरे छोर पर रावल भी डटी रहीं। मंधाना और रावल ने इसके साथ ही पहले विकेट के लिए २३३ रन जोड़े जो वनडे में भारतीय महिला टीम के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड पूनम राउत और दीप्ति शर्मा के नाम है, जिन्होंने २०१७ में आयरलैंड के खिलाफ ३२० रन जोड़े थे।
करियर का १०वां वनडे शतक जड़ा
मंधाना के आज वनडे करियर का यह १०वां शतक लगाया। इसके साथ वे टैमी ब्यूमोंट के साथ महिला व्रिâकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गई हैं। टैमी ब्यूमोंट ने भी इस भारतीय बल्लेबाज की तरह वनडे में १० शतक लगाए हैं। महिलाओं में ५० ओवर के प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मेग लेनिंग के नाम है जिन्होंने १५ शतक लगाए हैं। इसके बाद सूजी बेट्स हैं जिन्हें वनडे में १३ शतक लगाए हैं।

