सामने आई अभिनेता सैफ अली के हमलावर की पहली तस्वीर, सीढ़ियों से भागते हुए सीसीटीवी में आया नज़र

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। अभिनेता सैफ अली खान पर घर में घुसकर आधी रात पर हमला करने के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर की पहली तस्वीर जारी की है। आरोपी के भागते हुए का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें वह दबे पांव भागते नजर आ रहा है। 6 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी के कंधे पर एक बैग है और उसके चेहरे पर घबराहट साफ नजर आ रही है । पुलिस की 10 टीमें लगातार हमलावर तक पहुंचाने के लिए तमाम सबूत जुटाने में जुटी हुई हैं।
मालूम हो कि बुधवार गुरुवार की आधी रात 2:30 बजे सैफ अली खान के घर में घुसे शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ अली खान को हाथ, गर्दन और रीड की हड्डी में गंभीर चोटे आई हैं। उनका लीलावती अस्पताल में ऑपरेशन हुआ है। इस हमले में सैफ की नौकरानी को भी चोट आई है। बताया जा रहा है कि अनजान शख्स जब सैफ अली खान के बच्चों के कमरे में पहुंचा तो वहां उसकी सैफ की नौकरानी से बहस हुई। बगल के कमरे से आवाज सुनकर सैफ अली खान जैसे ही उसे कमरे में पहुंचे हमलावर ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। सैफ को उनके बेटे इब्राहिम ने ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचाया ।
इस मामले में पुलिस का दावा है कि हमलावर चोरी करने के इरादे से बिल्डिंग में घुसा था, और वह फायर एग्जिट के रास्ते ऊपर गया और उसी रास्ते वह वापस लौटा वह काफी समय तक इस फायर एग्जिट पर छिपा कर रहा।

