शादियों मेंं चाहती हैं रॉयल लुक तो ट्राई करें टिश्यू सिल्क साड़ियां

शादी का सीजन एकदम नजदीक आ चुका है। कुछ ही दिनों बाद हर जगह बैंड-बाजे की धुन सुनाई लगती है। अगर आपके के घर या किसी करीबी के यहा शादी है और आप एकदम परफेक्ट दिखना चाहती है तो इस आर्टिकल जरुर पढ़ें। ज्यादातर महिलाएं शादियों में साड़ियां पहनती है। अगर आप भी शादी में साड़ी पहनना चाहते हैं, तो आप कॉटन सिल्क और बनारसी सिल्क साड़ी न पहनें। इन साड़ियों को आप काफी ट्राई कर चुके है। अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं, तो आप टिश्यू साड़ियां जरुर पहनें।
प्रिंट डिजाइन वाली टिश्यू सिल्क साड़ी
अगर आप शादी लुक को बेहतरीन बनाना चाहते हैं, तो आप प्रिंट वाली टिश्यू सिल्क साड़ी को वियर कर सकते हैं। इस साड़ी में आपका लुक काफी अट्रैक्टिव लगेगा। साड़ी में आपको बॉर्डर और प्रिंट दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएगा। मार्केट में आपको इस तरह की साड़ियां मिल जाएगी।
प्लेन डिजाइन वाली टिश्यू सिल्क साड़ी
अगर आप सिंपल लुक चाहते हैं तो आप प्लेन डिजाइन वाली टिश्यू सिल्क साड़ी को स्टाइल जरुर करें। यह साड़ी पहनकर आपका लुक एकदम परफेक्ट दिखेगा और अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस साड़ी के साथ आप स्टोन वाली ज्वेलरी और हैवी मेकअप लुक को क्रिएट किया है।
बॉर्डर वर्क वाली टिश्यू सिल्क साड़ी
शादी में आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाना चाहती हैं, तो आप बॉर्डर वर्क वाली टिश्यू सिल्क साडियां जरुर पहनें। इस तरह की साड़ियां सबसे सुंदर और रॉयल लुक देती है। यह साड़ी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसके साथ ही आप मैचिंग ज्वेलरी भी खरीद लें।

इसे भी पढ़े-
अनारकली सूट खास मौकों पर आपको देगा सबसे रॉयल लुक

खूबसूरत लुक पाने के लिए मार्केट में आपको कई तरह के आफटफिट मिल जाएंगे। जिनको आप कई खास मौकों पर Read more

ब्लाउज का सही चुनाव आपको साड़ी में ही देगा स्लालिश लुक

शादी के मौसम में अगर आप चाहती हैं कि आपके कपडड़ो की तारीफ हो और लोगों के बीच आप खास Read more

लेटेस्ट डिजाईन के गाऊन आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

शादी फंक्शन में ट्रेडिसनल आउटफिट पहनना काफी शानदर लगता है। वैसे शादी के मौके पर लड़कियां साड़ी पहनना पसंद करती Read more

ट्रेंडी झुमके आपके लुक को लगाएंगे चार चांद

घर या रिश्तेदार में किसी शादी होती है तो कई सारे फंक्शन होते हैं। इन्हीं में एक संगीत कार्यक्रम भी Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *