शिव की नगरी में पुत्र गणेश की धूम

वाराणसी, जनमुख न्यूज। भगवान शंकर की नगरी काशी में शुक्रवार को पुत्र गणेश की धूम रही। आज गणेश सकट चतुर्थी के अवसर पर सुबह से ही काशी के गणेश मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर ,सिद्धिविनायक मंदिर, चिंतामणि गणेश में भोर से दर्शन पूजन के लिए भक्त पहुंचने लगे थे। लोहटिया के बड़ा गणेश मंदिर में दर्शन को भक्तों की लंबी लाइन दिखी।
बड़ा गणेश मंदिर के पंडित रामानाथ दूबे ने बताया कि भोर में भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार कर उनकी पूजा और आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए कपाट खोला गया। गणेश चतुर्थी के पर्व का बड़ा महत्व है। इस दिन व्रत रहने और भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाएं पुत्र प्राप्ति के साथ ही धन और वैभव के लिए आज के दिन निर्जल व्रत रखती हैं। सच्चे मन से पूजा करने पर भक्तों की मनोकामनाएं भगवान गणेश पूरी करते हैं।
शहर के अन्य प्रमुख गणेश मंदिरों में भी बप्पा के दर्शन-पूजन का सिलसिला देर रात तक चलता रहेगा। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सभी प्रमुख गणेश मंदिरों के आस पास पुलिस सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे।


