दो बच्चों की मां के इश्क में धमेन्द्र बना युवक, पानी टंकी पर चढ़कर की शादी की मांग

वाराणसी, जनमुख डेस्क। वाराणसी में दो बच्चों की मां के इश्क का एक युवक पर ऐसा भूत चढ़ा कि युवक फिल्म ‘शोले’ के धर्मेन्द्र के अंदाज में पानी टंकी पर चढ़ गया और शादी कराने की मांग करने लगा। बताया जाता है कि शिवपुर के उंदी गांव में दो बच्चों की मां से शादी के लिए एक युवक गुरुवार को पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा। शादी न होने देने पर वह जान देने की धमकी दे रहा था।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शिवपुर थाने की पुलिस एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतरवाने में सफल हुई। शिवपुर थाने ले जाकर युवक को समझा-बुझाकर पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया।
शिवपुर थाना क्षेत्र के उंदी गांव निवासी १८ वर्षीय एक युवक के अनुसार वह अपने मुहल्ले की ही एक महिला से प्यार करता है। उस महिला के दो बच्चे हैं। महिला से मुलाकात करने पर उसके परिजन आपत्ति जताते हैं।
इससे क्षुब्ध होकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और कहा कि मैं अब महिला से शादी करके ही मानूंगा। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और किसी ने ११२ नंबर पर सूचना दे दी।

