पूर्व प्रधान की संदिग्ध बीमारी से अस्पताल में मौत, एचएमपीवी की आशंका से हड़कंप

वाराणसी, जनमुख न्यूज। देश के कई हिस्सों में HMPV वायरस के मरीज मिलने के बाद वाराणसी में संदिग्ध लक्षणों के मरीज की मौत से हड़कंप मच गया है। चौबेपुर के ढाका के पूर्व प्रधान को जांच में संक्रमण के बाद HMPV वायरस का संदिग्ध मानकर भर्ती कराया गया गया था, शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय (७५) का २८ दिसंबर से इलाज चल रहा है। जिन्हें अब आइसोलेशन वार्ड में सभी मरीजों से अलग रखा गया था।HMPV वायरस की जांच के लिए कई सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद जिलाधिकारी एस राजलिंगम सहित सीएमओ संदीप चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी गांव और अस्पताल पहुंचे थे। अब मौत के बाद महकमे में डॉक्टर सतर्क हैं, शव को स्पेशल डॉक्टरों टीम के सुपुर्द किया गया है। चिकित्सकों को पूरी जांच के लिए निर्देशित किया गया है।
चौबेपुर के ढाका गांव के पूर्व प्रधान दीनानाथ पांडेय (७५) की तबियत पिछले २८ दिसंबर से खराब थी। उन्हें परिजनों ने बीएचयू में एडमिट कराया था। इस समय उन्हें आइसोलेशन में अलग एडमिट कर इलाज किया जा रहा था। गुरुवार रात तक हालात में थोड़ा सुधार हुआ था लेकिन संक्रमण का प्रतिशत बढ़ता जा रहा था। शुक्रवार सुबह १० बजे पीड़ित की मौत हो गई।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम और सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव ढाका पहुंची। यहां उनके घर के आस- पास की स्थिति जानी। उनके परिजनों से बातचीत की और पड़ोसियों को सतर्कता बरतने को कहा। ३० मिनट से अधिक रहे अधिकारी ग्रामीण अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर वहां से निकल गए।
पूर्व प्रधान के बेटे अनूप के अनुसार पिता जी की तबियत ४ दिसंबर को खराब हुई थी। इसके बाद उन्हें बीएचयू में एडमिट कराया गया था। यहां इलाज के बाद वो ठीक हो गए। और १८ दिसंबर को उन्हें डिस्चार्ज कराकर घर ले आये। इसके बाद २८ दिसंबर को एक बार फिर उन्हें दिक्कत हुई तो दोबारा अस्पताल लेकर आये। यहां डॉक्टर्स ने चेस्ट इंफेक्शन बताया था, उनका इलाज पहले आईसीयू में अब सब मरीजों से अलग किया गया।
इस बीच सीएमओ संदीप चौधरी ने बताया मरीज में किसी भी प्रकार के प्श्झ्न्न् के लक्षण नहीं थे लेकिन एहतियातन जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी ढाका गांव पहुंचे थे। वहां पूर्व प्रधान के घर के आस-पास रहने वालों से बातचीत कर उन्हें सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और कनेक्ट लोगों की भी जांच कराई जाएगी।

