मीरजापुर में बरामद हुईं चोरी हुई अष्ट धातु की मूर्तियां, पुजारी समेत सपा नेता अरेस्ट

मीरजापुर, जनमुख न्यूज़। जिले की पड़री थाना क्षेत्र के श्री राम जानकी मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की तीन मूर्तियों को पुलिस एसओजी टीम ने बरामद कर लिया है। मामले में आश्रम के ही पुजारी बंसी बाबा समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में सपा नेता उसका ड्राइवर भी शामिल है। मामले का खुलासा एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।
बताया जाता है कि 14 जनवरी को श्री राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्ति चोरी हो गई थी। आश्रम की देखरेख करने वाले बंसी बाबा ने ही मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी। छानबीन के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिला। इसके बाद घटना का चौंकाने वाला खुलासा हुआ मंदिर से मूर्ति चोरी करने वाला मंदिर का पुजारी वंशीदास गुरु ही था। उसने अपना अलग मठ बनाने के लिए अपने साथियो के साथ मिलकर मूर्ति चोरी की थी।
साजिश में प्रयागराज मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव राम बहादुर पाल उसका ड्राइवर लवकुश पाल और साथी मुकेश सोनी भी इस साजिश में शामिल थे। राम बहादुर पास जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। जिसके बाद पुलिस ने बंसी बाबा, लव कुश पाल, मुकेश कुमार सोनी, राम बहादुर पाल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों मूर्ति को बरामद कर लिया। बराबर मूर्ति की कीमत 30 करोड रुपए बताई जा रही है। और यह मूर्ति 175 साल पुरानी अष्टधातु की बनी हुई है। मूर्ति चोरी करके है मेरी पहाड़ी के मंदिर में छुपा दी गई थी। जब बंसी बाबा और राम बहादुर पाल मूर्ति लेने जा रहे थे इस समय एसओजी टीम ने रंगे हाथों ने पकड़ा।

