‘आप’ को बड़ा झटका, पूर्व विधायक समेत कई नेता बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी सरगमीa तेज है। सभी दल एक दूसरे पर हमले को कोई मौका नहीं छोड़ रहे। इन सबके बीच आम आदमी पार्टी को बीजेपी ने बड़ा झटका दिया है। आप के दो पार्षद, पूर्व विधायक को पाटीa में शामिल करा लिया हैं। भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी और ख्याला से पार्षद शिल्पा कौर बीजेपी में शामिल हुर्इं। इसके साथ ही २०१५-२० में घोंडा से विधायक रहे श्रीदत्त शर्मा ने भी आम आदमी पाटीa छोड़ दी है। वहीं, संजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि चौधरी विजेंद्र भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
ये नेता पार्टी में हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी और कमलजीत सहरावत की मौजूदगी में शामिल हुए। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता और सदस्य प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। मॉडल टाउन विधानसभा के कमला नगर वार्ड से दो बार चुनाव लड़ चुके कपिल नागर बीजेपी में शामिल हो गए। उनके साथ आम आदमी पार्टी के १०० से ज्यादा कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हुए।
इस बीच, कई आप कार्यकर्ता भाजपा के रमेश बिधूड़ी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए, जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कालकाजी विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार हैं। दिल्ली में ५ फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती ८ फरवरी को होगी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

