टोल प्लाजा पर कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

वाराणसी, जनमुख न्यूज। चौबेपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर स्थित कैथी टोल प्लाजा पर आज अचानक एक कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान टोल प्लाजा पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना में टोल प्लाजा के दो केबिन भी जलकर खाक हो गए हैं। जिसे लाखों की क्षति का अनुमान लगाया गया है।
बताया जाता है कि गाजीपुर के दिलदारनगर रहने वाले दिनेश्वर सिंह ने बताया वो अपनी कार से वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे। गाड़ी टोल पर आकर रुकी तभी अचानक गाड़ी से धुआं निकलने लगा। जब उन्होंने बाहर उतर कर तो देखा कार के बोनट से आग निकल रही थी। कोई कुछ समझ पता तब तक कार से लपटें उठने लगी
दिनेश्वर सिंह ने बताया कि आग लगने के बाद टोल कर्मियों में हड़कंप मच गया। टोलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग हल्की हुई।
मौके पर पहुंचे चौबेपुर थाना प्रभारी ने बताया दिनेश्वर सिंह एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करते हैं। आज वाराणसी से गाजीपुर जा रहे थे तभी उनकी कार में आग लग गई। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है।
कार मेंं लगी आग ने कैथी टोल प्लाजा के दो केबिन को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। जिससे दो केबिन जलकर खाक हो गए। इसमें रखे जरूरी कागजात और करेंसी भी जल गए है। आग से टोल प्लाजा का लाखों का सामान जलकर खाक हुआ है।

