शेयर में मुनाफा दिलाने के नाम पर ४० लाख की ठगी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। ज्यादा लालच में लगातार लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला वाराणसी के पांडेयपुर निवासी युवक अभिषेक कुमार पाठक का सामने आया जिनसे ठगों ने ४० लाख की ठगी की है। अभिषेक ने साइबर क्राइम थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार उसे व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज मिला था जिसमे निवेश के बाद ज्यादा मुनाफे की बात करते हुए दो ग्रुप ज्वॉइन करने को कहा गया था।
ज्वॉइन कराने वालों ने खुद को पेटीएम और एजीआई ग्रुप का बताया था। ग्रुप ज्वाइन होने के बाद पीएमएस और ट्रेड जीनियस एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करवाया। अभिषेक ने बताया कि ट्रेड जीनियस एप को जब सेबी पर सर्च किया तो वह सही निकला। जिसके बाद साइबर फ्रॉडों पर भरोसा हो गया। पहला निवेश १० हजार रुपए का करवाया गया। इसके बाद निवेश और खरीद-फरोख्त काम शुरू कराया।
अभिषेक ने शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया तो एक हफ्ते बाद उनके अकाउंट में ३२१२ रुपए मुनाफे के रूप में खाते में क्रेडिट हो गए। इसके बाद क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल पोजीशन में शामिल होने पर ८ से १० परसेंट मुनाफे का झांसा दिया। इसपर अभिषेक तैयार हो गए। इसपर ३ लाख का निवेश कराया गया। अभिषेक ने बताया इसके बाद ११ लाख, ९ लाख, ५ लाख करके कुल ४० लाख रुपए निवेश करवा लिए लेकिन जब भी मै अपने मुनाफे को निकालने की बात करता तो कमीशन देने की बात की जाती। ऐसे में मैंने साइबर क्राइम को अवगत कराया है।
फिलहाल साइबर क्राइम पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

