यूपी में बदला मौसम का मिजाज, घने कोहरे की फिर वापसी: बारिश के भी आसार

लखनऊ, जनमुख न्यूज। यूपी में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार गुरुवार को मौसम का मिजाज फिर बदल गया। बुधवार को खिली धूप के उलट गुरुवार की सुबह लखनऊ से लेकर वाराणसी तक को घने कोहरे और ठंड ने अपनी चपेट में ले लिया था। इससे गलन और ठिठुरन बढ़ गई। वहींं सुबह सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग ने आज बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
यूपी के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों से धूप खिलने से जहां दिन के पारे में उछाल देखने को मिला था वहींं ठंड में कमी आई थी। लेकिन गुरुवार को मौसम के तेवर एकदम बदले नजर आए। घने कोहरे की चादर में लिपटे शहरों में स्कूली बच्चों और आफिस जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग अलाव के पास बैठकर ठंड से बचाव करते नजर आए।
उधर प्रदेश के तराई के इलाकों में कोहरे और सर्दी का असर पहले की ही तरह बरकरार रहा है। इस बीच मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कुछ जिलों में बूंदाबांदी की आशंका जतायी गयी है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बुधवार देर रात व बृहस्पतिवार के बीच पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं कई इलाकों में सुबह शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा।

