दरिंदगी की इंतहा… पत्नी की हत्या कर लाश को टुकड़ों में काट कुकर में उबाला

हैदराबाद, जनमुख न्यूज। इंसान की दंरिंदगी की नई दास्तां लोगों को हिला कर रख दे रही हैं। ताजा मामला तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के मीरपेट इलाके में सामने आया है। यहां DRDO में आउटसोर्स सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले पूर्व सैनिक गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी (३५) की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए और उन्हें प्रेशर कुकर में उबालकर सबूत मिटाने की कोशिश की। साथ ही, कुछ बॉडी पाट्र्स को जिल्लेलागुडा के चंदन झील में फेंक दिया।
मृतका के माता-पिता ने १३ जनवरी को मीरपेट पुलिस स्टेशन में बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। गुरुमूर्ति अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ जिल्लेलागुडा की न्यू वेंकटेश्वर नगर कॉलोनी में रहता था। जांच के दौरान गुरुमूर्ति ने पुलिस और ससुराल वालों के सामने निर्दोष होने का नाटक किया।

जांच में सामने आया कि गुरुमूर्ति ने अपनी पत्नी वेंकट माधवी की हत्या शक के आधार पर की। इसके बाद उसने शव के टुकड़े कर उन्हें प्रेशर कुकर में उबाला और सबूत मिटाने के लिए कुछ हिस्सों को झील में फेंक दिया।
हैदराबाद पुलिस ने बताया कि जिस दिन महिला लापता हुई, उस दिन उसका अपने पति से झगड़ा हुआ था। जांच के दौरान, गुरुमूर्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी 16 जनवरी की सुबह उनके साथ बहस के बाद गुस्से में घर से चली गई और वापस नहीं लौटी।पुलिस ने जब दोबारा गुरु मूर्ति से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

