चुनाव आयोग का हरियाणा के पानी जहरीला करने के आरोप पर केजरीवाल को नोटिस

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। दिल्ली में पानी को लेकर छिड़े विवाद के बीच चुनाव आयोग ने ‘आप’ संयोजक केजरीवाल को नोटिस जारी किया है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं की शिकायत पर चुनाव आयोग ने आज केजरीवाल को पत्र लिखकर उनसे उनके इस आरोप के लिए सबूत देने को कहा कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली में जहरीले पानी की आपूर्ति की है। चुनाव आयोग ने केजरीवाल से कल रात 8 बजे तक जवाब देने को कहा है।
उधर यमुना में बढ़े अमोनिया को लेकर गर्म हुई राजनीति के बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को पत्र लिखकर केजरीवाल के बयान को देश की शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा बताया। साथ ही, जल बोर्ड के सीईओ के पत्र का हवाला देते हुए दावा किया कि सर्दियों के दौरान अक्सर अमोनिया का स्तर बढ़ जाता है। मौजूदा समय में स्तर घटने के बाद आप बेबुनियाद आरोप लगा रही है।
केजरीवाल ने दावा किया था कि अगर दिल्ली जल बोर्ड ने जहर नहीं पकड़ा होता, तो सामूहिक नरसंहार हो सकता था। चुनाव आयोग ने चिंता जताई है कि ‘केजरीवाल के आरोपों से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इनमें क्षेत्रीय समूहों के बीच दुश्मनी, पड़ोसी राज्यों के निवासियों के बीच तनाव और पानी की कमी के कारण कानून-व्यवस्था की समस्याएं शामिल हैं।

