महाकुंभ में भगदड़, 15 लोगों की मौत, शाही स्नान रद्द

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। प्रयागराज में महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन आज संगम तट पर मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। अखाड़ों ने भी अपना अमृत स्नान (शाही स्नान) रद्द कर दिया है।
बताया जा रहा है कि लोगों को संगम क्षेत्र से बाहर निकालने के लिए बैरीकेडिंग हटा दी गई है। हालांकि, अब भी संगम तट पर लोगों का तांता लगा हुआ है। भगदड़ के बाद भी लोग किसी तरह से संगम तट की तरफ जाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। साधु-संत लोगों से संगम तट न जाने की अपील कर रहे हैं। घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।
बैरीकेडिंग टूटने से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि रात दो बजे मेला में लोगों के अत्याधिक दबाव के चलते बैरीकेडिंग टूट गई। जिससे बाद लोग एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। और स्थिति बेकाबू हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पैरा मिलेट्री फोर्स ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

