मौनी अमावस्या पर काशी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

वाराणसी, जनमुख न्यूज। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर आज काशी लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। भोर से ही सभी प्रमुख गंगा घाटों पर घाटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा था। स्नान के बाद भक्तों के दान-पुण्य का सिलसिला भी चलता रहा। मंगलवार रात से ही काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए घाटों पर पहुंचने लगे थे। स्नान-दान के साथ ही बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए भी भक्तों की लंबी कतार लगी रही।
आज सुबह से दशाश्वमेध से लेकर शूलटंकेश्वर से लेकर कैथी तक सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि इस बार मौनी अमावस्या पर चार योग बने हैं। जबकि श्रवण नक्षत्र भी है। मकर राशि में सूर्य, चंद्रमा और बुध के एक साथ होने से त्रिग्रही योग बना है। ज्योतिष में इस योग को बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में आज शिववास, सिद्धि, वृषभ गुरु और वज्र योग बना है।


