महाकुंभ मेले में 30 लोगों के मौत की मेला प्रशासन ने की पुष्टि, 25 लोग की हुई शिनाख्त

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। प्रयागराज महाकुंभ में आधी रात 2:00 बजे हुई भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या पर प्रशासन की ओर से 18 घंटे बाद पहली बार बयान आया और 30 लोगों के मौत की पुष्टि की गई। मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मेला क्षेत्र में रात 2:00 बजे के आसपास बैरीकेडिंग टूटने से हुई थी भगदड़ की वारदात।
डीआईजी ने बताया कि इस घटना में 90 लोग घायल हो गए थे जिसमें 30 लोगों की मौत हुई है। मारे गए लोगों में से 25 लोगों के शवों की शिनाख्त भी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि लोगों के बढ़ते दबाव के चलते जब बैरीकेडिंग टूट गई तो लोगों का हुजूम ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के लिए इंतजार कर रहे लोगों पर चढ़ गया। डीआईजी वैभव किसने यह भी बताया कि आज मौनी अमावस्या के दिन सभी प्रकार के वीआईपी पास स्थगित थे।

