मां के मोबाइल फोन न देने पर किशोर बेटे ने की खुदकुशी

बरेली, जनमुख न्यूज। बरेली के फरीदपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां १४ साल के किशोर ने आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार रात उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। किशोर की मां ने उसे मोबाइल फोन देने से मना कर दिया था। इससे नाराज होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
थाना पुलिस के मुताबिक सीएससी फरीदपुर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अंशुमन (१५) पुत्र पिता चंदन निवासी मोहल्ला बक्सरिया को रात करीब ९:०० बजे सीएचसी में मृत अवस्था में लाया गया। सूचना पर थाना फरीदपुर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की गई। जांच में पता लगा कि अंशुमन रात करीब ८:०० बजे अपने घर पर मौजूद था। उसकी मां खाना बना रही थी। अंशुमन ने मां से मोबाइल फोन मांगा। मां ने फोन देने से मना करते हुए उसे डांट दिया, जिससे नाराज होकर अंशुमन ने दुपट्टे से अपने गले में फंदा लगाकर लटक गया। उसे फंदे से लटका देख परिजनों में चीख-पुकार मच गई। उसे सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

