झारखंड के चतरा से तीन नक्सली गिरफ्तार

रांची, जनमुख न्यूज। झारखंड के चतरा जिले में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों की पहचान २५ वर्षीय विकास कुमार यादव, गुड्डु यादव और १९ वर्षीय तस्लीम अंसारी के तौर पर की गई है। तीनों को प्रतापपुर थाना क्षेत्र में दुलकी नदी के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि तीनों नक्सली तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) के सदस्य हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास पांडे ने कहा कि खुफिया जानकारी के जरिए तीनों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो देशी पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और पांच जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
एक सप्ताह पहले बोकारो में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मुठभेड़ पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में तड़के हुई थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें एके-४७ और इंसास राइफल जैसे आधुनिक हथियार भी शामिल थे।

