गाजीपुर में सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत

गाजीपुर, जनमुख न्यूज। गाजीपुर जनपद में आज हुए भीषण सड़क हादसे में छ: लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना उस समय हुयी जब वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास एक डंपर ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के मृतकों में दो पुरुष व अन्य महिलाएं हैं। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं।
हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया।
घटनास्थल पर अफरा- तफरी का माहौल है। पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर मामले जांच पड़ताल में जुट गयी है।

