महाकुंभ में हादसे के बाद पहली बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कहा-संतों ने रक्षक की भूमिका निभाई

प्रयागराज, जनमुख न्यूज। त्रिवेणी संगम तट पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं का स्नान के लिए आने का सिलसिला जारी है। इस बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ स्थल का भी दौरा किया। इसके बाद योगी ने कहा कि मैं उन ‘संतों’ को बधाई देता हूं जिन्होंने मौनी अमावस्या के अवसर पर हमारे सामने आई चुनौती का धैर्यपूर्वक सामना किया। कुछ महान आत्माएँ उस दुर्घटना का शिकार हो गर्इं, लेकिन उस स्थिति में हमारे ‘संतों’ ने रक्षक की भूमिका निभाई और धैर्य और साहस से उस चुनौती पर विजय प्राप्त की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले आशा कर रहे थे कि हमारे ‘संतों’ का धैर्य जवाब देगा और उपहास का कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन पूज्य संतों के मार्गदर्शन में सनातन धर्म के मूल्यों और आदर्शों के साथ आगे बढ़ते हुए सनातन धर्म के खिलाफ लगातार गुमराह करने और षड्यंत्र करने वालों से सावधान रहना होगा। जब तक हमारे ‘संतों’ का सम्मान होगा, तब तक सनातन धर्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता।
इससे पहले हवाई सर्वेक्षण के बाद सीएम योगी संगम तट पर पहुंचे। यहां पर पूरे संगम नोज क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही महाकुंभ मेला क्षेत्र में भीड़ और यातायात का भी जायजा लिया। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद पहली बार पहुंचे मुख्यमंत्री ने भीड़, प्रबंधन, बैरिकेडिंग, अखाड़ा मार्ग आदि का भी दौरा किया और अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। वसंत पंचमी के मौके पर किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्य मंत्री के साथ एडीजी भानु भास्कर, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी मेला वैभव कृष्ण सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

