बजट के लिए वित्त्त मंत्री के पास जाकर पीएम ने दी बधाई, कहा- हर कोई कर रहा आपकी तारीफ

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वर्ष २०२५-२६ के लिए देश का आम बजट पेश किया। ४५ मिनट के इस बजट भाषण में उन्होंने कई अहम योजनाओं का ऐलान किया। बजट भाषण पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सदन में चलकर वित्त्त मंत्री के पास पहुंचे और उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई इस बजट की तारीफ कर रहा है, क्योंकि यह बहुत अच्छा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बजट को मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बजट पर प्रतिव्रिâया देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के बजट में रक्षा मंत्रालय को ६.८१ लाख करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया गया है, जो पिछले वर्ष के बजट आवंटन से लगभग ९.५ प्रतिशत अधिक है, इसससे हमारी सेनाओं की क्षमता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इस बजट की खासियत हमारे बजट को गति देना है। हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने इंप्रâास्ट्रक्चर सेक्टर को प्राथमिकता दी है, सेक्टर के लिए बजट बढ़ाया गया है और इससे इंप्रâा और सड़कों को मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए है। कृषि क्षेत्र और किसानों को प्राथमिकता दी गई है। अब किसान क्रेडिट कार्ड पर ५ लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं…किसानों को कई सौगातें दी गई हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बजट को ‘विकसित भारत का बजट’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट में हर क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए एक ठोस योजना बनाई गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि १२ लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा, जो मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देगा।
जेडीयू सांसद संजय कुमार झा ने बजट में बिहार के लिए किए गए ऐलानों पर खुशी जताई। उन्होंने बताया कि बिहार में एक ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की गई है, जो राज्य के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, मखाना बोर्ड के गठन से मखाना उत्पादकों को लाभ मिलेगा, और पश्चिमी कोसी नहर के निर्माण की घोषणा मिथिला क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी करेगी।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि निर्मला सीतारमण ने मध्यम वर्ग को बहुत जरूरी बड़ी राहत दी है। हर कोई जिसकी आय १२ लाख रुपये तक है या जिसका वेतन १२ लाख ७५ हजार रुपये तक है, उसे अब सभी करों से छूट दी गई है। गोयल ने कहा कि एक तरह से, वित्त मंत्री ने मध्यम वर्ग के एक बड़े वर्ग की मांग को पूरा किया है, खासकर जब बढ़ती आय के साथ अधिक से अधिक गरीब मध्यम वर्ग में आ रहे हैं।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *