अब लंका क्षेत्र के लोग भी उठा सकेंगे जमुना दास बेकर्स की स्वादिष्ट बेकरी का लुत्फ़

वाराणसी, जनमुख न्यूज़। वाराणसी की 75 साल पुरानी जानी-मानी बेकरी शाप के स्वादिष्ट बेकरी का लुत्फ़ लंका और उसके आसपास के क्षेत्र के लोग भी आसानी से उठा सकेंगे क्योंकि जमुना दास की नई शॉप का आज लंका क्षेत्र में शुभारंभ हो गया है। अभी तक शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्र में जमुना दास की शॉप हुआ करती थी लेकिन लंका क्षेत्र के लोगों को के लिए वे सभी दूर होती थी जिसके चलते हुए जमुना दास के स्वादिष्ट बेकरी से वंचित थे।
लंका में बीएचयू गेट के पास स्थित जमुना दास बेकर्स के नए स्टोर का उद्घाटन आज पूर्व एमएलसी अशोक धवन ने किया। इस अवसर पर व्यापारी नेटवर्क के कई व्यवसायी उपस्थित थे।
इस मौके पर जमुना दास बेकर्स के अधिष्ठाता अमित लखमानी और आरती लखमानी ने बताया कि यह स्टोर वाराणसी के लोगों को एक नए और अनोखे अनुभव का अवसर प्रदान करेगा। यहाँ पर ग्राहकों को कस्टमाइज्ड केक, बेकरी आइटम्स, और भारतीय और चीनी व्यंजनों के साथ एक रेस्तरां की सुविधा भी मिलेगी।
व्यापारी नेटवर्क के संस्थापक अपूर्व मित्तल ने बताया की जमुना दास बेकर्स की अन्य शाखाएं कोदई चौकी, सिगरा व पांडेयपुर में संचालित हैं । लोगों की माँग को देखते हुए, लंका पर शॉप खोलने का निर्णय किया गया ।
पूर्व विधान परिषद सदस्य अशोक धवन ने इस अवसर पर कहा कि यह स्टोर वाराणसी के लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा और यह शहर की आर्थिक विकास में भी योगदान करेगा।
जमुना दास बेकर के उद्घाटन पर उपस्थित व्यापारी नेटवर्क के व्यवसायियों व अतिथिगण ने इस स्टोर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर यदुराज कनोडिया, सौरभ भांसली, कन्हैया बुबना, धनजय, गौरव सोनी, गौरव जैन, तुषार, नितिन, समीर आदि लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत प्रहलाद लखमानी ने किया।

