रात से लापता युवक का मिला शव, पीट-पीटकर हत्या की आशंका

वाराणसी, जनमुख न्यूज। दुकान बंद करके घर जा रहे दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक का शव आज सुबह गैस गोदाम के बाहर मिलने से सनसनी पैâल गयी।
बताया जाता है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौराकला निवासी जगदीश यादव (३०) पुत्र सत्यनारायण यादव बाजार में अपने निजी कटरे में चाय और पान की दुकान चलाता था। सुबह से लेकर रात १० बजे तक दुकान खोलता था। रविवार रात उसके कुछ दोस्त दुकान पर आए और वह उनके साथ गया। और उनके साथ बैठकर शराब पी। रविवार को देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने फोन पर बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला। आसपास पता किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
इस बीच आज सुबह चूनाडीह गैस गोदाम के पास मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को शव दिखा तो पुलिस को सूचना दी। युवक की पहचान हुई तो परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
बताया जाता है कि गौराकला बाजार के मध्य पश्चिम तरफ स्थित तालाब के पास खून के निशान मिले हैं और शव घटना स्थल से दो किलोमीटर दूर सिवो चुनाड़ीह गैस गोदाम के पास मिला है। जिससे लोगों ने आशंका जताई है कि हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का प्रयास किया गया है।
वहीं पुलिस को गौराकला बाजार में लगे कई दुकानों में सीसीटीवी फुटेज से घटना संबंधित अहम सुराग मिले हैं। मृतक को एक बेटी संस्कृति यादव (८), पुत्र संस्कार (६) है। जगदीश भाइयों में छोटा था। पिता दूध, दही, लस्सी का दुकान चलाते हैं, जिसमे बड़ा भाई सहयोग करता है।
एसीपी सारनाथ अतुल अंजान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं दिखाई दे रहे हैं। खून का सैंपल लिया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया और घटनास्थल का परीक्षण कराया। परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

