सिविल सेवा परिक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड

वाराणसी, जनमुख न्यूज। सिगरा थाना अंतर्गत चन्दुआ छित्तुपूर हरि नगर कालोनी में २७ वर्षीय युवक प्रेम चंद शर्मा पुत्र वशिष्ठ शर्मा ग्राम होरो की मठ्ठीया पोस्ट रतन पूरा जिला मऊ का निवासी ने गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि चन्दुआ छित्तुपूर में विरेन्द्र सिंह के मकान में पिछले ५ वर्षो से रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। माना जा रहा है कि ३ भाई और २ बहन में सबसे छोटे प्रेम चन्द शर्मा ने सम्भवतः पढ़ाई से डिप्रेशन में आने की वजह से खिड़की के कुड़ी के सहारे फांसी लगा ली
आज सुबह मकान मालिक के द्वारा मृतक के कमरे का दरवाजा पीटने के बाद भी जब नहीं खुला तो मकान मालिक तो खिड़की से अंदर झांका तो खिड़की के सहारे युवक लटका दिखाई दिया। जिसके तुरंत बाद मकान मालिक ने क्षेत्रीय पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक टीम को बुलाया और मामले के जांच में जुट गयी। पुलिस मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।

