क्लियर स्किन के लिए अपनाएं यह घरेलु नुस्ख, देखें चमत्कार

पुरुष हो या महिला हर किसी को बेदाग त्वचा की चाहत रहती है। हर किसी को क्लियर स्किन जरुर चाहिए। आजकल की खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह स्किन प्रॉब्लम देखने को मिलते है। कई महंगे-महंगे स्किन प्रोडक्ट्स और स्किन केयर सब ट्राई कर लिया लेकिन मनचाह रिजल्ट भी नहीं मिला। इसलिए आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल का आटा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है और स्किन केयर में इसका काफी यूज किया जाता है। इसके प्रयोग से आप कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है।
पिंपल के दाग को साफ करता है
अगर आप मुहांसों के दाग को साफ करना चाहते हैं, तो आप कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन ई होता है जो स्किन की मरम्मत करने और दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको चाहिए ऑर्गेनिक अरंडी का तेल और २ बड़े चम्मच चावल का आटा। इसे फेस पैक को बनाने के लिए चावल के आटे में तेल मिला लें। फिर इस पोस्ट को मुहांसे के दाग पर लगाकर धीरे-धीरे मालिश करें। ३० मिनट बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
डार्क सर्कल होंगे दूर
डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आपको चाहिए चावल में एक चुटकी हल्दी और टमाटर का रस मिलाएं। अब आप चावल के आटे और हल्दी का फेस पैक अपने काले घेरों पर लगाएं और १० मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इन तीन चीजों में त्वचा को चमकदार बनाने के गुण होते हैं।
हाइपरपिगमेंटेशन की दिक्कत भी होगी दूर
हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए चावल का आटा खूब काम आ सकता है।इस फेस पैक को बनाने के लिए नींबू और चावल के आटे का इस्तेमाल करें। दोनों चीजों मिलाने के बाद गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाएं और फिर पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इसे ठंडे पानी से धोने से पहले २० मिनट तक लगा रहने दें।

इसे भी पढ़े-
सर्दियों में स्किन ड्राई होने से बचने के लिए जानिये टिप्स

जनमुख, फीचर सदी के मौसम में त्वचा का देखभाल करना बेहद जरुरी है। इस मौसम स्किन ड्राई और डल हो Read more

अमृत फल : सर्दियों में जरुर करें आंवले का सेवन

जनमुख ,न्यूज। आयुर्वेद में आंवला को अमृत बताया गया है। सर्दियों में आंवला खाने से कई फायदे मिलते हैं। सुपरफूड Read more

सर्दियों में एक्ने पिंपल से कैसे मिले छुटकारा

जनमुख,फैशन /ब्यूटी न्यूज । सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा पिंपल्स की समस्या बढ़ने लगती है। ऑयली स्किन और ड्राई Read more

जब साड़ी में लगाएंगी ग्लैमर का तड़का, तब शादियों में अलग नजर आएगी

जनमुख, ब्यूटी / फैशन न्यूज। शादी जैसे किसी भी खास मौके के लिए महिलाएं अपने लुक से लेकर आउटफिट तक Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *