टैटू बनवाना कई गंभीर बीमारियों दे रहा है दावत, जानिए लक्षण

आजकल टैटू बनवाना एक ट्रेंड बन गया है। कूल और स्टाइलिश दिखने के लिए आजकल के युवा शरीर पर टैटू बनवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टैटू बनवाने से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा स्किन इंफेक्शन और एलर्जिक रिएक्शन का भी खतरा हो सकता है। कुछ समय में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के १० जिलों ४० लोग टैटू बनवाने के बाद HIV संक्रमित हो गए थे।
इसके अलावा टैटू ब्लड कैंसर का भी कारण बन सकता है। एक स्टडी के मुताबिक टैटू बनवाने से लिम्फोमा यानी ब्लड कैंसर का खतरा २१प्रतिशत तक बढ़ जाता है। जब अमेरिका में इस्तेमाल किए जाने वाले टैटू और परमानेंट इंक के ७५ सैंपल की जांच हुई, तो २६ सैंपल्स में इंफेक्शन फैलाने वाला बैक्टीरिया पाया गया। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको टैटू से होने वाले खतरे के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि टैटू इंक में कौन से खतरनाक केमिकल्स पाए जाते हैं और इससे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं।
टैटू इंक पाए जाने वाले खतरनाक केमिकल्स

बेरियम
अल्कोहल
कैडमियम
कॉपर
कांच
पारा
मिनिरल्स
निकेल
प्लास्टिक
वेजिटेबल डाई
टैटू में जिस इंक का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें बहुत सारे केमिकल्स ऐसे होते हैं, जो कार्सिनोजेनिक हैं। कार्सिनोजेनिक का मतलब होता है कि ऐसे तत्व जो कैंसर की वजह बन सकते हैं। इसके साथ ही कुछ टैटू इंक में अजो नाम का केमिकल पाया जाता है। यह वह केमिकल है, जिसका इस्तेमाल कार पेंट्स में किया जाता है। साल २०१६ की एक रिपोर्ट के मुताबिक टैटू में इस्तेमाल होने वाली काली रंग की स्याही में ८३प्रतिशत पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन पाया गया था।
सेहत के लिए खतरनाक है टैटू बनवाना
हमारी हेल्थ के लिए टैटू बनवाना किसी भी तरह से फायदेमंद नहीं होता है। क्योंकि कई लोग तो इसको शौक-शौक में बनवा लेते हैं। तो वहीं टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट कई बार पुरानी इंक का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें बैक्टीरिया होने की संभावना होती है, जो इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है।
वहीं अनप्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है। क्योंकि कई बार यह पैसे बचाने के लिए पुरानी नीडल का इस्तेमाल करते हैं।
टैटू बनवाने से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है।
इसके अलावा टैटू बनवाने से स्किन इंफेक्शन हो सकता है।
स्किन पर दाग पड़ सकते हैं।
वहीं हेपेटाइटिस B और C का खतरा हो सकता है।
टैटू बनवाने से HIV और AIDS का खतरा हो सकता है।
इसके अलावा स्किन और ब्लड कैंसर का खतरा होता है।
किडनी और लिवर को भी नुकसान पहुंच सकता है।
इंफेक्शन के लक्षण
बता दें कि टैटू से स्किन इंफेक्शन और एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। शरीर के जिस भी हिस्से पर टैटू बनवाया गया है, उसके आसपास कुछ ऐसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं। इसमें खुजली या सूजन होना शामिल है। इसके अलावा जैसे ठंड लगना, ठंड के साथ शरीर में कंपकंपी लगना, अचानक से तेज फीवर आना, शरीर में तेज दर्द होना, पसीना आना, टैटू वाली जगह पर सूजन और टैटू वाली जगह पर तेज खुलजी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।
स्किन कैंसर का सीधा कनेक्शन
टैटू से स्किन कैंसर नहीं होता है। टैटू बनवाने के दौरान सावधानी न बरतना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए त्वचा के उस हिस्से पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए, जहां पर अधिक तिल या फिर झाइंया हों। इसलिए हमेशा ऐसी जगह पर टैटू बनवाना चाहिए, जहां हाइजीन का खास ख्याल रखा जाता है।
किडनी और लिवर के लिए भी नुकसानदायक
किडनी और लिवर के लिए भी टैटू इंक नुकसानदायक हो सकती है। एक स्टडी के मुताबिक टैटू इंक में खतरनाक केमिकल्स आपकी स्किन, लिवर और लंग्स में इरिटेशन पैदा कर सकते हैं। इसके साथ ही यह आपके नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
टैटू से एलर्जिक रिएक्शन
बता दें कि टैटू इंक में होने वाली डाई और अन्य केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है। कुछ लोग टैटू बनवाने के बाद जब तेज धूप के संपर्क में आते हैं, तो उनको एलर्जी हो सकती है। कई बार एलर्जी कई सालों बाद भी हो सकती है।
टैटू बनाने के बाद इन्फेक्शन होने पर क्या करना चाहिए
अगर टैटू बनवाने के बाद इंफेक्शन या फिर एलर्जिक रिएक्शन होता है, तो इसको नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए। इंफेक्शन को बढ़ने से रोकने के लिए फौरन डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर आपको एंटीबायोटिक दवाएं लिख सकते हैं, जिससे कि इंफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सके। इंफेक्शन या एलर्जिक रिएक्शन होने पर खुद से किसी तरह का घरेलू उपचार नहीं करना चाहिए।
किन लोगों के लिए टैटू बनवाना है खतरनाक
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक जिन लोगों की सेंसिटिव स्किन होती है, उनको टैटू नहीं बनवाना चाहिए। इसके अलावा बच्चों और प्रेग्नेंट महिलाओं को भी टैटू बनवाने से बचना चाहिए। क्योंकि इन लोगों को टैटू बनवाने से अधिक खतरा होता है।

इसे भी पढ़े-
अनारकली सूट खास मौकों पर आपको देगा सबसे रॉयल लुक

खूबसूरत लुक पाने के लिए मार्केट में आपको कई तरह के आफटफिट मिल जाएंगे। जिनको आप कई खास मौकों पर Read more

क्यों खास है धोती सूट, पहनने पर आपके लुक पर कैसा होगा असर

जब भी हम कंफर्टेबल कपड़े पहनने की बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में सबसे पहले सूट आता है। सूट Read more

गर्मियों में क्यों खास पसंद होती है चिकनकारी कुर्ती

समर सीजन शुरु हो चुका है। इस मौसम में ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं क्या और किस तरह के कपड़े Read more

स्टोन वर्क नेकलेस सेट बढ़ाएंगे खूबसूरती

आउटफिट के साथ ज्वेलरी हमारे लुक में चार चांद लगाने का काम करती हैं। इसी वजह से महिलाएं अपने आउटफिट Read more

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *