पट्टीदारों के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत: दो की हालत गंभीर

बलिया, जनमुख न्यूज। जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में बुधवार की देर शाम पट्टीदारों के बीच जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोगों की मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि खरीद निवासी मोती चंद्र यादव का घर भवानी मंदिर के पास है। जबकि विपक्षी पट्टीदार रामजीत यादव का घर १०० मीटर की दूरी पर है। दोनों पक्षों में २५ वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक माह पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी।
बुधवार को देर शाम जब मोतीचंद्र का परिवार घर पर था। उसी दौरान रामजीत के परिवार के सदस्य लाठी-डंडा, कुदाल, फावड़ा और कुल्हाड़ी लेकर उनके दरवाजे पर पहुंच गए और गाली गलौज करने लगे। जब तक मोतीचंद्र के परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते तब तक रामजीत पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। पुरुष और महिला सदस्यों को मारना पीटना शुरू कर दिया।
इस मारपीट की घटना में मोतीचंद्र (६०) के अलावा चचेरा भाई अनिल (४२) पुत्र कोमल, भतीजा पंकज (२४) पुत्र अक्षय कुमार यादव और गीता ( ५५) पत्नी अक्षय यादव को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद रामजीत के परिवार के लोग मौके से फरार हो गए।
घटना में घायल लोगों को ग्रामीणों ने सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पंकज और अनिल की मौत हो गई जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर एसएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय सदल मौके पर पहुंच गए। वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

