भदैनी में सामूहिक हत्याकांड का आरोपी एक लाख का ईनामी विक्की भाई संग गिरफ्तार

वाराणसी, जनमुख न्यूज। पिछले साल नवंबर में शराब कारोबारी समेत परिवार के ५ लोगों की हत्या करने के आरोपी भतीजे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने उसके सगे भाई प्रशांत समेत सीय गोवर्धन इलाके से गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। पुलिस महीनों से उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। उस पर एक लाख इनाम था।
भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नमनेंद्र व सुबेंद्र का शव पांच नवंबर २०२४ की सुबह उनके घर में मिला था। चारों की गोली मार कर हत्या की गई थी। राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था।
राजेंद्र की भी गोली मार कर हत्या की गई थी। पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला था। विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र पर था। तमाम प्रयास के बाद पुलिस को अब जाकर विक्की को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हत्या के आरोप के बाद विक्की को पकड़ने में विफल रहने के बाद पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का ईनाम रखा था। और उसकी तलाश में पुलिस की टीमों ने यूपी के कई जिलों, बिहार, तमिलनाडु समेत ५ राज्यों में तलाश की लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
आज घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त विक्की को सीर गोवर्धन पूरी इलाके के लोटो वीर मंदिर के निकट से उसे समय गिरफ्तार किया गया जब वह अपने भाई प्रशांत से मिलने आया था।
पूछताछ में विशाल गुप्ता उर्फ विक्की ने बताया कि उसके चाचा राजेंद्र ने ही उसके माता-पिता और बाबा की हत्या की थी और हम लोगों को भी अपने घर में नौकर की तरह रखा जा रहा था। 2022 में राजेंद्र व उसके बड़े पुत्र ने मुझे मारा पीटा और कई दिनों तक घर में बंद करके रखा, जिसके बाद से ही हमने इस घटना को अंजाम देने की तैयारी कर ली थी। चार-पांच नवंबर की रात को पहले चाचा राजेंद्र गुप्ता को रोहनिया स्थित उसके निर्माणधीन मकान पर गोली मारकर हत्या की। फिर वापस घर आकर भदैनी स्थित घर पर चाची नीतू, चचेरे भाई नवनेन्दु गुप्ता, शुभेंदु गुप्ता और चचेरी बहन गौरंगी गुप्ता की भी गोली मार कर हत्या की। बाद में मैं मुगलसराय रेलवे स्टेशन से ट्रेन से बिहार निकल गया। उसके बाद कोलकाता, पटना, मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर समय काट रहा था। बीच-बीच में अपने भाई प्रशांत उर्फ जुगनू से बात करता था। आज मैं अपने भाई प्रशांत से मिलने पटना से आया था तभी पुलिस ने हम दोनों को पकड़ लिया।

