मध्यम वर्ग को मिली एक और बड़ी राहत, आरबीआई ने की रेपो रेट में कटौती: सस्ते होंगे लोन

मुंबई, जनमुख न्यूज। इनकम टैक्स में कटौती के कुछ दिनों बाद ही मध्यम वर्ग के लिए एक और राहत भरी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक में रेपो रेट में ०.२५ प्रतिशत (२५ बेसिस पॉइंट) की कटौती का ऐलान किया है। इससे होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन की ईएमआई में राहत मिलेगी।
इस कटौती के बाद रेपो रेट ६.५०प्रतिशत से घटकर ६.२५०प्रतिशत हो गया है। यह मई २०२० के बाद पहली बार है जब आरबीआई ने ब्याज दरों में कमी की है। मई २०२० से अप्रैल २०२२ तक आरबीआई ने रेपो रेट को ४ प्रतिशत पर स्थिर रखा था, लेकिन अप्रैल २०२२ से फरवरी २०२३ तक इसे ६.५० प्रतिशत तक बढ़ाया गया था। दो साल तक कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन अब इसे घटा दिया गया है।
गवर्नर के तौर पर संजय मल्होत्रा ने पहली बार मौद्रिक नीति समिति के फैसले का एलान करते हुए अपनी स्पीच के दौरान उन्होंने कहा कि महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। फ्लेक्सिबिल महंगाई लक्ष्य से इकोनॉमी पर बेहतर असर पड़ा है। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के अनुसार महंगाई दर लक्ष्य के करीब है। इसका इकोनॉमी पर बेहतर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि मौद्रिक नीति को अब भी तटस्थ रखा गया है। आरबीआई गवर्नर तीन दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरों पर फैसले का एलान किया है।

