महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

प्रयागराज, जनमुख न्यूज़। प्रयागराज महाकुंभ में आज फिर एक बार आग लग गई। महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 में आग की सूचना मिलते ही आनन-फानन दमकल विभाग की गाड़ियां और अधिकारी आग बुझाने में जुट गए। बताया जाता है कि यह आग सेक्टर 18 में बने इस्कॉन के शिविर में लगी। हालांकि आग किन कारणों से लगी अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आग से किसी जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है लेकिन बताया जा रहा है कि लाखों रुपए मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10.30 बजे आग लगने की घटना सामने आई। महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग पर स्थित सेक्टर 18 में यह घटना घटी। काफी दूर से आसमान में काला धुआं नजर आ रहा है। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

