चुनाव में हार के बाद जानिए क्या बोले केजरीवाल

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का पहला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमने १० साल तक काम किया है लेकिन जनता का फैसला हमें स्वीकार है और हम बीजेपी को शुभकमनाएं देते हैं। उन्होंने ने आगे कहा कि हम आगे भी लोगों के काम आते रहेंगे।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो भी निर्णय जनता ने लिया है, उसे वह पूरी तरह से स्वीकार करते हैं। केजरीवाल ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। जनता ने जिस आशा के साथ उन्हें बहुमत दिया है, उम्मीद है कि वे उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।’
केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि हम राजनीति में सत्ता के लिए नहीं आए थे। पिछले दस सालों में जनता ने हमें मौका दिया, हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली और इंप्रâास्ट्रक्चर के क्षेत्रों में कई अहम कदम उठाए। अब जो निर्णय जनता ने हमें दिया है, हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष का काम करेंगे, बल्कि हम समाज सेवा में भी निरंतर लगे रहेंगे। हम हमेशा जनता के सुख-दुख में उनका साथ देंगे।’
अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। आपने शानदार मेहनत की और बेहतरीन चुनाव लड़ा। पार्टी की सफलता में सभी कार्यकर्ताओं का योगदान अहम है।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सत्ता से बाहर होने के साथ ही अरविंद केजरीवाल खुद भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें हराया। केजरीवाल को ४२.१८ फीसदी यानी २५,९९९ वोट मिले, जबकि विजेता प्रवेश वर्मा को ३०,०८८ वोट मिले। कांग्रेस के संदीप दीक्षित को ७.४१ फीसदी वोटों के साथ ४,५६८ वोट प्राप्त हुए।

इसे भी पढ़े-
कश्मीर और हरियाणा में चुनाव का हुआ ऐलान

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज़। निर्वाचन आयोग ने आज (शुक्रवार को) तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त Read more

बिहार में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया।

पटना, जनमुख न्यूज। बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का एक हिस्सा शनिवार सुबह ढह गया। खगड़िया के Read more

कोलकाता रेप मर्डर केस – ममता बनर्जी के मार्च पर भाजपा का तंज

कोलकाता जनमुख न्यूज। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Read more

नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा भारत की पांच-दिवसीय यात्रा पर पहुंचीं

नेपाल, जनमुख न्यूज। नेपाल की विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने के उद्देश्य से पांच-दिवसीय Read more

Spread the love

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *