सोनभद्र में ट्रेलर से टकराई श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 4 की मौत: सात घायल

राबर्ट्सगंज, जनमुख न्यूज़। सोनभद्र में आज सुबह हुई सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि साथ लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं के बोलोरो गाड़ी की ट्रेलर से भीषण भिड़ंत हो गई। खाते में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते श्रद्धालुओं को निकालने के में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह हादसा मुर्धवा-अंबिकापुर मार्ग पर बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। बोलेरो सवार प्रयागराज से महाकुंभ स्न्नान कर छतीसगढ़ वापस जा रहे थे। सुबह साढ़े 6 बजे हुए इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत रहा तो बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार यादव निवासी सूरजगढ़ थाना पुसौर, रायगढ़, छत्तीसगढ़, अनिल प्रधान (37) निवासी केसापाली, पुसौर, ठाकुर राम (58) निवासी मानिकपुर थाना सरैया, सारंगगढ़, छत्तीसगढ़, रुक्मिणी यादव (56) पत्नी ठाकुर राम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल तीन पुरुष, एक महिला और तीन बच्चों को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

