पीएम मोदी के हाथों सम्मानित होने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की बढ़ी मुश्किलें, एफआईआर दर्ज: कड़ी कार्रवाई की देश भर से उठी आवाज

नई दिल्ली, जनमुख न्यूज। पीएम मोदी के हाथों से सम्मान पाने वाले यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया द्वारा एक शो के दौरान की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप लगा है। शो में कथित तौर पर माता-पिता को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गई। जिसको लेकर ‘यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही एनएचआरसी के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने यूट्यूब की सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर ‘यूट्यूब से संबंधित प्रकरण/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
रणवीर ने मांगी माफी
लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने यूट्यूब कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि मुझे वह नहीं कहना चाहिए था जो मैंने कहा था। मुझे खेद है। उन्होंने कहा कि मेरा कमेंट अनुचित था। फनी भी नहीं था। कॉमेडी मेरी विशेषता नहीं है। मैं यहां सिर्फ सॉरी कहने के लिए आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा है कि क्या मैं अपने प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग इसी तरह करना चाहता हूँ। जाहिर तौर पर मैं इसका उपयोग इस तरह नहीं करना चाहता।
एनएचआरसी ने यूट्यूब को लिखा पत्र
हालांकि, सॉरी बोलने के बात भी रणवीर इलाहबादिया के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैँ। एनएचआरसी ने यूट्यूब की सार्वजनिक नीति प्रमुख मीरा चैट को पत्र लिखकर ‘यूट्यूब से संबंधित प्रकरण/वीडियो को हटाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ऐसी सामग्री को हटाने से पहले, आपको संबंधित पुलिस को चैनल और विशिष्ट वीडियो का विवरण भी जमा करना होगा। आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन अधिकारियों को जहां एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में एक कार्रवाई रिपोर्ट इस पत्र के जारी होने की तारीख से तीन दिनों के भीतर आयोग को प्रस्तुत की जाएगी।’

पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की टिप्पणी पर हुए विवाद पर वकील आशीष राय ने कहा कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के कुछ वायरल वीडियो को लेकर मुंबई पुलिस कमिश्नर से शिकायत दर्ज कराई गई है। अश्लील भाषा वाले बहुत सारे वीडियो हैं जो किसी भी आम इंसान को असहज कर सकते हैं। दो दिन पहले ऐसे वीडियो सामने आए जो अश्लील और फूहड़ हैं। वे जो वीडियो बना रहे हैं वो लोकप्रिय हैं। इसके पीछे की मंशा यही लगती है कि वे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। हमने महाराष्ट्र के महिला आयोग को भी लिखित शिकायत दी है। इसके अतिरिक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में भी लोगों ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि मुझे इसके बारे में पता चला है। मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है। चीजों को गलत तरीके से कहा और प्रस्तुत किया गया है। हर किसी को बोलने की आजादी है लेकिन हमारी आजादी तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की आजादी का हनन करते हैं। हमने अपने समाज में कुछ नियम बनाए हैं, अगर कोई उनका उल्लंघन करता है तो यह बिल्कुल गलत है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।

